लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कॉलेज में वन्य जीव संरक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बिहार उत्तराखंड के राज्य समन्वयक डॉ मुदित गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधन समिति के मंत्री रवि प्रकाश वर्मा ने की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को लुप्त प्राय संकग्रस्त प्रजातियों की रक्षा करना उनके प्राकृतिक आवास को सुरक्षित करना है। विद्यार्थियों को वन्य जीव की जानकारी देना और वाइल्डलाइफ करियर कैसे अपनाए, पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ मुदित गुप्ता ने बताया कि वन्यजीवों के संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। वन्य जीव करियर वन्य जीव वैज्ञानिक संरक्षण वादी पशु चिकित्सा रेंजर कानून प्रवर्तन नीति अधिवक्ता वाइल्डलाइफ फो...