चम्पावत, दिसम्बर 29 -- चम्पावत। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार के आतंक के चलते वन विभाग ने आम लोगों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। जिसमें वन्य जीवों को नुकसान न पहुंचाने और सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की है। चम्पावत के रेंजर बृजमोहन टम्टा ने बताया कि लोगों से सूर्योदय से पहले और शाम अंधेरा होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलने को कहा जा रहा है। आवश्यक होने पर समूह में जाने की सलाह दी गई है। रास्तों, खेतों में झाड़ी कटान करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...