सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, एसएसबी सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने वन विभाग के कार्मिकों के साथ गुरुवार को नेहरु इंटर कॉलेज में वन जीव सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीमा चौकी के प्रभारी राकेश मणि पाल के वन संपदा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन्यजीव सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। जिसका मुख्य उद्देश्य अवैध कटान रोकना, अवैध शिकार, अवैध वन भूमि पर अतिक्रमण, वन अग्नि सुरक्षा, अवैध आरा मशीन की स्थापना आदि के बारे में जागरूक करना है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर पंकज सिंह आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...