बरेली, मार्च 3 -- दुधवा में पिछले सप्ताह दो बाघों की मौत के बाद सतर्क वन अधिकारी अब ट्रेल कैमरों की मदद लेंगे। इन कैमरों से विभाग को बाघों के जंगल से निकलने से लेकर शिकारियों की घुसपैठ तक के बारे में तत्काल जानकारी हो सकेगी। एआई आधारित ये कैमरे सामने से गुजरने वाले हर वन्यजीव और इंसान के बारे में अफसरों को तत्काल फोटो, वीडियो के साथ अलर्ट मैसेज भेजेंगे। दुधवा टाइगर रिजर्व में दो वर्षों के बाद पिछले गुरुवार को एक ही दिन दो बाघों की मौत हो गई थी। एक बाघिन को ग्रामीणों ने घेरकर मार डाला था जबकि इसी दिन बफर जोन में एक वयस्क बाघ की कार की टक्कर से मौत हो गई थी। इन दोनों घटनाओं ने बाघों की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए। वन विभाग भी इन मामलों की जांच में जुटा है। इस बीच दुधवा प्रशासन ने बाघों की सुरक्षा और शिकारियों पर लगाम कसने के लिए तकनीक का सहारा ...