चम्पावत, अक्टूबर 9 -- टनकपुर। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत शारदा रेंज ने सीमा पर स्थित थपलियालखेड़ा गांव में वन्य जीव सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया। रेंजर सुनील शर्मा ने वन क्षेत्र में स्वच्छता रखने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और वन्य जीवों का अस्तित्व बचाने की अपील की। इस दौरान वन्य जीव संरक्षण पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता भी हुई। विजेता छात्र-छात्राओं को वन विभाग ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...