बहराइच, जून 5 -- अपनी मां के साथ घर के बाहर सो रहा था बालक रात एक बजे वन्यजीव ने किया हमला। महसी(बहराइच)। महसी तहसील इलाके में 16 माह बाद फिर से वन्य जीवों का आतंक शुरू हो गया है। गदामार कला गांव में सोमवार को वन्यजीव के हमले में तीन वर्षीय बच्चे की मौत के बाद बुधवार रात एक बजे खम्हारिया हरदोपट्टी के बैजल्ला गांव में वन्यजीव ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। 12 साल के बच्चे लवकुश पुत्र बाबादीन की गरदन पर पंजों के खरोंच बए। वह बाल बाल बच गया। किशोर अपनी मां के साथ घर के बाहर सोया हुआ था तभी किसी जानवर ने उसकी गरदन पर हमला किया। बताया जा रहा है कि गांव और गांव के बाहर कुत्तों के दौड़ाने व मां के शोर मचाने पर जानवर भाग खड़ा हुआ। हमले में बालक घायल हो गया। बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा ...