रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- नानकमत्ता, संवाददाता। दक्षिणी जौलासाल रेंज की वन विभाग टीम ने गश्त के दौरान वन्यजीव का ताजा मांस बरामद किया। मौके से दो बाइकों में सवार चार आरोपी टीम को देखकर फरार हो गए। एक बाइक को वन विभाग ने जब्त कर लिया है। रेंजर महेश जोशी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पश्चिमी जौलासाल बीट में गश्त के दौरान टीम ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों को आते देखा। रुकने का इशारा करने पर आरोपियों ने बाइकों में रखे प्लास्टिक के थैले फेंक दिए और भाग निकले। टीम ने एक बाइक को कब्जे में लिया। थैलों की तलाशी में वन्यजीव का लगभग 50 किलो ताजा मांस बरामद हुआ। जांच में आरोपियों की पहचान बलवीर सिंह पुत्र मक्खन सिंह, सुबेग सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, गुरमेज सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह और जसवीर उर्फ बलजिंदर पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी के ...