लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- पलियाकलां, संवाददाता। 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल परिसर में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी द्वारा मां भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान वाहिनी के समस्त अधिकारी कर्मचारी व केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राएं तथा शिक्षकगण मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने छात्रों के साथ सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने कहा कि वन्दे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश वासियों में देशप्रेम की भावना जगाई और उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम के...