हजारीबाग, नवम्बर 15 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल हज़ारीबाग में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने नृत्य, गीत, नाटक और देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। शिक्षकों ने छात्रों के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित कीं, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और आपसी सहयोग जैसी जीवन-उपयोगी सीखें भी मिलती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...