लखनऊ, जून 2 -- वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने से एक बच्ची घायल हो गई। यात्रियों ने डीआरएम को एक्स पर पोस्ट कर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। यात्री अतुल कुमार गौतम ने एक्स पर डीआरएम लखनऊ पर किए पोस्ट में बताया कि वन्दे भारत पर पथराव से 10 साल की बालिका को गंभीर चोट आयी है। घटना कहाँ कि है, इसका जिक्र पोस्ट में नहीं किया है। डीआरएम की तरफ से पीएनआर नंबर और अन्य डिटेल शेयर करने का अनुरोध यात्री से किया गया है। बावजूद यात्री ने अन्य डिटेल शेयर नहीं किया है। यात्री ने अपनी शिकायत में बस इतना जिक्र किया है कि ट्रेन प्रयागराज से लखनऊ जा रही है। एक अन्य यात्री रोहित मिश्रा ने वन्दे भारत पर रायबरेली ऊंचाहार में पत्थरबाजी का जिक्र किया है। एक्स पर डीआरएम को पोस्ट में कहा है कि गोरखपुर से प्रयागराज ट्रेन जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...