सहरसा, अक्टूबर 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। वन्दे भारत ट्रेन से कटकर अज्ञात बुजुर्ग(65) की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। घटना शहर के हटियागाछी रेलवे ढाला समीप की है। मिली जानकारी मुताबिक जोगबनी-दानापुर वन्दे भारत ट्रेन रफ्तार में सहरसा स्टेशन की ओर आ रहा था। सहरसा शहर के हटियागाछी रेलवे ढाला समीप बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति का पूरा शरीर कट गया। जानकारी मिलने पर मधेपुरा से आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान पहुंचे। मामले की छानबीन कर शव को सदर थाना पुलिस को सौंप दिया। उधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने में वक्त लग गया। बताया गया कि सूचना देने के बाद भी जब दो घंटे तक सदर अस्पताल से सरकारी एम्बुलेंस नहीं आया तो अन्य वाहन से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं ह...