विकासनगर, फरवरी 7 -- कालसी वन प्रभाग के अंतर्गत क्वानू रेंज के राजकीय इंटर कॉलेज में वनाग्नि की रोकथाम को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वनों की सुरक्षा और आग से बचाने के बारे में जानकारी दी गई। डीएफओ कालसी केएन भारती के निर्देशन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी हरीश चौहान ने छात्र-छात्राओं को वनों की सुरक्षा के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि वनों से जल है और जल से जीवन है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ पशुपालक नई घास के चक्कर में जंगलों में आग लगा देते हैं। जिससे पेड़-पौधों, जड़ी-बूटी, जंगली जीव-जंतुओं को बड़ा नुकसान होता है। मानव को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर अपने साथ जीव-जंतुओं, प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखना होगा। राइंका क्वानू के प्रधानाचार्य संजय गौतम ने कहा आ...