बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को नवनियुक्त जनपद न्यायाधीश संजय सिंह का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। गुरुवार दोपहर को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव और संचालन महासचिव अमित चौहान ने किया। बार अध्यक्ष और महासचिव समेत वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र कुमार रघुवंशी, भूप सिंह भाटी, मनोज कुमार शर्मा, नरेंद्र नागर, रुकन सिंह पायल, श्यौराज सिंह दलाल, राजेश गुप्ता ने नवागत जिला जज का स्वागत करते हुए विचार व्यक्त किए। नवागत जिला न्यायाधीश ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं की तालमेल से ही बेहतर न्याय पीड़ित को दिलाया जा सकता है। भविष्य में भी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के बीच हमेशा मधुर संबंध बने रहेंगे। इस दौरान अधिवक्ता बबीता रानी, लोकेश कुमार, मनीष मित्तल, अजय कुमार, ...