पिथौरागढ़, फरवरी 12 -- वनाग्नि सुरक्षा की तैयारियों को लेकर बेरीनाग और गंगोलीहाट रेंज में मॉक ड्रिल हुई। वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा व बृजमोहन टम्टा ने कर्मचारियों को वनाग्नि रोकथाम के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रणनीति अपनाकर वन संपदा को नुकसान से बचाया जा सकता है। फार्मासिस्ट कमलेश पंत ने फर्स्ट एड,वनाग्नि शमन के दौरान स्वास्थ सुरक्षा संबधित सावधानी बताई। डीएफओ ने सभी कर्मचारियों को वनाग्नि रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने और आवश्यक संसाधनों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...