भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से रांची के लिए चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण यह ट्रेन डेढ़ घंटे देरी से खुली। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भागलपुर स्टेशन स्टेशन पर पहुंचने के बाद ही इंजन में खराबी आ गई थी। इसके बाद यार्ड में रखे अतिरिक्त इंजन को लगाकर रवाना किया गया। ट्रेन के लेट होने के कारण यात्री भी काफी परेशान दिखे। बताया गया कि इस ट्रेन का इंजन यार्ड से स्टेशन पर आ रही थी। इसी इंजन से इलेक्ट्रीक को कनेक्ट करने वाले पेंटों टूट गया। जिससे इंजन फेल हो गया। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि भागलपुर से रांची के लिए चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। सूचना मिलते ही यार्ड में रखे अतिरिक्त इंजन को ल...