काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर। राधेहरि कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विभागीय परिषद के तत्वावधान में भारतीय ज्ञान परंपरा पर मॉडल प्रतियोगिता हुई। बुधवार को कॉलेज में प्राचार्य डॉ. (प्रो.) सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई प्रतियोगिता में बीएससी पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने पौधों के अपशिष्ट पदार्थों, सूखी पत्तियों, तनों, बीजों, फलों, फूलों व लकड़ी के अवशेष आदि से पारंपरिक आभूषण, दीवार सजावट, लैम्प शेड, कलम, टोकरी, चिड़िया का घोंसला और घरेलू शोपीस आदि बनाए। इस प्रकार पौधों के अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करके इको-फ्रेंडली व एथनिक उत्पादों का निर्माण न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि यह सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. ममतेश कुमारी, डॉ. अवनींद्र सिंह रावत एवं डॉ. संतोष कुमार ने किया। ...