मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से ओजोन लेयर की महत्ता को दिखाया। ओजोन लेयर के क्षरण के प्रमुख कारणों पर भी प्रकाश डाला। छात्रों ने बताया कि सीएफसी, एचसीएफसी, हेलोन आदि गैसों के कारण ओजोन लेयर में क्षरण होता है। वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो रंजना कुमारी ने बताया कि 16 सितंबर 1987 में संयुक्त राष्ट्र सहित 45 देशों ने एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किया, तब से यह दिवस ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. रंजना कुमारी, प्रो. नीलम कुमारी, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. गौरव पांडे, डॉ. कादंबनी, डॉ. नीति किरण एवं डॉ. रितिका कुमारी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...