बरेली, नवम्बर 28 -- ‎बरेली। वन विभाग की टीम ने दो तस्करों से बरामद 418 तोतों को शुक्रवार को वनस्पति वाटिका में छोड़ दिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया। शुक्रवार को डीएफओ दीक्षा भंडारी के निर्देश पर रेंजर वैभव चौधरी के साथ डिप्टी रेंजर हरेंद्र गंगवार, वन दरोगा चिंतामणि शर्मा समेत अन्य लोगों ने पांचों पिंजड़ों में बंद 418 तोतों को मुक्त किया। बड़ी संख्या में मुक्त किए तोते आसपास के पेड़ों पर झुंड बनाकर बैठे दिखे। बड़ी संख्या में लोगों ने मुक्त किए गए तोतों की फोटो व वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर वन विभाग की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...