बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। नवरात्रि पर सहायक आयुक्त (खाद्य) अपूर्व श्रीवास्तव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल की अगुआई में जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिले में विभिन्न स्थानों से कुल 40 नमूने संग्रहित किए। गोपाल मिष्ठान एंड बेकर्स संजय नगर से फ्लेवर्ड मिल्क, नटराज प्रोविजन स्टोर संजय नगर से मूंगफली का दाना, पंजा एंड संस, शहदाना चौराहा के पास से वनस्पति, सदर बाजार कैंट में साबुदाना, कांधरपुर से किशमिश, रिटेल बहेड़ी से मूंगफली दाना, नारियल पाउडर व साबुदाना, प्रेमपाल किराना स्टोर, सीबीगंज से चायपत्ती, महाराज स्वीट्स मीरगंज से बर्फी के नमूने लिए। सभी नमूनों को जांच के लिए झांसी प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...