वाराणसी, सितम्बर 5 -- दानगंज। चोलापुर थाना क्षेत्र के नियारडीह स्थित मां वनसत्ती घाट के सामने शुक्रवार को गोमती में दोस्तों के साथ स्नान करते समय युवक डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ के गोताखोरों से उसकी तलाश कराई, हालांकि कुछ पता नहीं लगा। शिवपुर के बीरापट्टी निवासी 19 वर्षीय शिवम का ननिहाल चोलापुर के चौबेपुर खुर्द गांव में है। वह दोस्तों के साथ चोलापुर के नियारडीह में मां वनसत्ती घाट नहाने के लिए गया था। इस बीच वह डूब गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। सूचना पर अजगरा चौकी प्रभारी गणेशदत्त तिवारी पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम शिवम तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...