बहराइच, सितम्बर 24 -- तेजवापुर। कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली के गंधुझाला से 20 सितम्बर को एक तीन साल के मासूम अंकेश को भेड़िया घर के आंगन से उठा ले गया था। जिसका अभी तक पचा नहीं चल सका है। 23 सितंबर को बाबा बंगला गांव निवासी शोभाराम का चार वर्षीय बेटा घर के आंगन में खेल रहा था। इसी बीच भेड़िया आया और घर से मासूम को उठा ले गया। घर से 100 मीटर दूरी पर घायल अवस्था में मासूम मिला। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है‌। बुधवार करीब तीन बजे बाबा पटाव निवासी बाबू लाल की दो वर्षीय बेटी सोनी घर के आंगन में खेल रही थी। जिसको भेड़िया घर से उठा ले गया। घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर गन्ने के खेत में घायल अवस्था में मिली। फखरपुर सीएचसी में उसकी मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...