चंदौली, दिसम्बर 29 -- इलिया। क्षेत्र में शीतलहर को देखते हुए स्वदेशी विकास ट्रस्ट की ओर से सोमवार को ग्राम बड़ौरा स्थित नेनवा वनवासी बस्ती में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से एक दिव्यांग सहित लगभग 150 वनवासी परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस दौरान समाजसेवियों कुलदीप सिंह, विजय शंकर सिंह बाबिल, थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, पम्मी सिंह, नवीन नारायण सिंह, संजीव जायसवाल, मनोज गुप्ता, आशीष पटेल, राजीव गुप्ता, बृजेश जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...