किशनगंज, फरवरी 17 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि । वनवासी कल्याण आश्रम की वार्षिक योजना बैठक बाबा तिलकामांझी छात्रावास फारिंगोला में रविवार को आयोजित की गयी। गौमम प्रसाद पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख रामरुप ने कल्याण आश्रम के बारे में बताया। छात्रावास पर भी चर्चा की गयी। मोके पर डॉ़ सिद्धार्थ छात्रावास उपाध्यक्ष, जिला समिति सदस्य राजेश मोदी, प्रांत कार्यालय प्रमुख बाबुलाल टुडू, प्रांत महिला प्रमुख मगनी, प्रांत छात्रावास प्रमुख रितेश, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, छोटू टुडू, श्रद्धा, जागरण प्रमुख नारायण, छात्रावास प्रमुख नागेन उरांव, एकल विद्यालय आचार्य आरती पाहान, अंजली हरिजन, शांति टुडू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...