कन्नौज, नवम्बर 10 -- तालग्राम। सोमवार की शाम सड़क पर अचानक आए वनरोज से बाइक टकराने पर एक युवक घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के गदौरा गांव निवासी पप्पू उर्फ अनिल पुत्र सोनेलाल सोमवार की शाम मवइया गांव से आलू का पैकेट लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। बताया गया कि जैसे ही वह अमोलर-ताहपुर मार्ग पर गदौरा गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे। तभी सड़क पर अचानक एक वनरोज आ गया। बचाव के प्रयास में बाइक की टक्कर वनरोज से हो गई। जिससे पप्पू उर्फ अनिल सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...