हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाने में एक किशोर की गुमशुदगी दर्ज हुई है। ठोकर बस्ती निवासी सबीला नाम की महिला ने तहरीर देकर कहा कि उनका 15 साल का बेटा अलतमश 25 जून को बिना बताए घर से लापता हो गया है। उसे रिश्तेदारी और पूरे इलाके में खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। वनभूलपुरा पुलिस ने परिजनों को शीघ्र नाबालिग को बरामद करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...