हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा में कंपनी बाग (मलिक का बगीचा) की जिस जमीन से हिंसा की शुरुआत हुई, उस पर नया थाना बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। बुधवार को आईजी रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने भूमि पूजन के साथ नए थाने की नींव रखी। पिछले वर्ष 8 फरवरी को यहां हिंसा भड़की थी। कुछ लोग मरे और कई घायल हुए। साथ ही बड़ी संख्या में आरोपियों को जेल भेजा गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भूमि पर वनभूलपुरा थाना बनाने की घोषणा की थी। अब थाना बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। बुधवार को भूमि पूजन के साथ काम शुरू कर दिया है। यहां एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...