हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा में मंगलवार आधी रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से दस मिनट तक पत्थरबाजी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने मोर्चा संभाला। माहौल खराब करने वाले दोनों पक्षों के 11 लोगों पर नामजद मुकदमा कर सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर हालात सामान्य हैं। सीओ सिटी नितिन लोहनी के मुताबिक एक व्यक्ति ने देर रात फोन पर सूचना देकर बताया कि उसके मोहल्ले गांधीनगर में दो पक्षों में पथराव हो रहा है। वनभूलपुरा थाना पुलिस के साथ अफसर मौके पर पहुंचे। देखा कि दोनों पक्ष के करीब 10 से 12 लोगों में खूनी संघर्ष हो रहा है। पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के कुछ लोग ऑटो में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। दूसरे पक्ष...