हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों का कहना है कि बेटी 22 हजार रुपये भी साथ में लेकर गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। वनभूलपुरा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 साल की बेटी 28 सितंबर को शाम सवा चार बजे के आसपास से गायब है। उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। कहा कि बेटी घर से 22 हजार पांच सौ रुपये भी लेकर गई है। एसएचओ वनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...