चंदौली, दिसम्बर 9 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मझगाई रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर-4 में धौरवानार नाला के समीप झोपड़ी बनाकर कब्जा किये जाने सूचना पर बीते सोमवार की रात वन विभाग की टीम ने कार्रवाई किया। इस दौरान झोपड़ी को ध्वस्त कराया। क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ पौधों को नष्ट कर झोपड़ी निर्माण करने वालों को भगाया गया। इसके बाद अतिक्रमण को ध्वस्त कराया दिया। बताया कि वन भूमि व संपदा को क्षति पहुंचाने में संलिप्तता बरतने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। कहा कि जंगल केवल विभाग की नहीं, बल्कि समाज का साझा धरोहर है। क्षेत्रीय जनों से अपील करते हुए कहा कि जंगल रहेगा तभी वनवासी और आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी। अगर कोई व्यक्ति या गैंग रोजगा...