जौनपुर, अगस्त 17 -- जौनपुर, संवाददाता। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे वननेस वन अभियान के पांचवें चरण में रविवार को जनपद की 43 ब्रांचों में पौधरोपण किया गया। मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण संरक्षण है। संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने कहा कि वर्ष 2021 में आरंभ हुआ यह अभियान अब ऐसे हरे-भरे वृक्षों में परिणत हो चुका है। जो लघु वनों का स्वरूप ले चुके हैं। इन वनों में प्रवासी पक्षियों की वापसी और जैव विविधता का पुनरुत्थान यह प्रमाणित करता है कि यह प्रयास केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि प्रकृति के पुनर्जीवन का माध्यम भी बन चुका है। वननेस वन परियोजना केवल वृक्षारोपण नहीं, यह प्रकृति, सेवा और सह-अस्तित्व का एक जीवंत आंदोलन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...