बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बेगूसराय। सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से वन्द्वार गांव के मुसहरी टोला में डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया‌। इसमें मुसहरी टोला के कुल 293 घरों में जाकर डायरिया मरीजों की खोज की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमोद कुमार ने बताया कि लगभग 26 डायरिया‌ पीड़ित मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, तीन मरीज इलाजरत हैं। स्वास्थ्य शिविर में 102 परिवारों के बीच ओआरएस, जिंक, मेट्रोनिडाजोल आदि दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही, शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी की जांच भी की गई। वहीं पंचायत के तीन वार्डो़ं में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करवाया गया। वंद्वार मुसहरी में सीएस अशोक कुमार व जिला प्रशिक्षण अधिकारी गोपाल मिश्र, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिवाकर सिंह आदि ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक...