रुद्रपुर, मई 31 -- सितारगंज। शुक्रवार देर रात हादसे में वनकर्मी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार देर रात सिडकुल मार्ग पर एसएसबी गेट के सामने ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें बाइक सवार 56 वर्षीय परमेश्वरी राणा निवासी ग्राम पहसैनी, नानकमत्ता की मौत हो गई थी। बाराकोली रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि परमेश्वरी राणा बाराकोली रेंज में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत थे। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। रेंजर समेत वनकर्मियों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। कार्यालय में भी शोकसभा आयोजित की गई। परमेश्वरी के दो बेटे हैं। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान में टीम जुटी हुई...