मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- हलिया। स्थानीय वन रेंज के देवघटा पांडेय गांव से बीती रात जंगल में शिकार करने गए एक शिकारी को वन दरोगा सूरज पाण्डेय की टीम ने धर दबोचा। आरोपी के पास से शिकार करने के लिए तीर कैबर और बरछी बरामद हुआ। वन दरोगा सूरज पांडेय मय हमराही शीतला सिंह, अंकुर शुक्ला के साथ गश्त पर निकले थे। टीम ने वन रेंज के देवघटा पांडेय गांव के पास जंगल से एक व्यक्ति को धर दबोचा। आरोपी के पास से एक मृत जंगली खरगोश, एक मुर्गा, दो तीतर (बटेर), तीर कैबर, जंगली पक्षी मारने में उपयोग किए जाने वाला गुलेल तथा एक बरछी बरामद हुए। टीम आरोपी देवघटा पांडेय गांव निवासी राजू कोल को वन रेंज कार्यालय दीघिया लेकर आई। आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साथ में छह लोग और थे। जो टीम को दे...