प्रयागराज, नवम्बर 29 -- मैजिक वाहन में लादकर वध के लिए ले जाए जा रहे तीन गोवंशों (सांड़) को शिवकुटी पुलिस ने मुक्त कराया। गोवंशों की बरामदगी शुक्रवार रात शिवकुटी पुलिस ने तेलियरगंज से की। गाड़ी चालक और उसमें सवार लोग फरार हो गए। नंबर से गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी रुकुमपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 10 बजे मुखबिर से गोवंशों को वध के लिए ले जाने की सूचना मिली। घेराबंदी कर तेलियरगंज के नया पुरवा के पास एक मैजिक को रोकने की कोशिश की गई तो चालक और उसमें सवार तीन लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए। मैजिक में तीन गोवंश लदे थे। पुलिस ने गोवंशों को गोशाला भेज दिया। गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक शहबाज निवासी दानापुर थाना एयरपोर्ट के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गोवंशों के पकड़े ज...