आगरा, अगस्त 13 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत म्यूजिक कंर्सट का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन जेपी सभागार में किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. बीएस शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों में देश भक्ति का अलख जगाने तथा तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक सम्बन्ध बनाने के लिये प्रोत्साहित करना है एवं राष्ट्रवाद की भावना जगाने और उन्हें अपने घरो पर गर्व के साथ तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने वन्देमातरम..., मां तुझ सलाम..., जहां डाल डाल पर सोने की चिढिया..., ये देश है वीर जवानों का..., मेरे देश की धर...