गाजीपुर, नवम्बर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। खालिसपुर में बुधवार को एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामदेव पांडे ने की। गोष्ठी का शुभारंभ कवि कामेश्वर द्विवेदी की सरस्वती वंदना से हुआ, जिन्होंने अपनी कविता आई सुंदरी शरद हास होठों पर लिए का पाठ किया। कोलकाता के गजलकार रामपुकार सिंह गाजीपुरी ने अपनी गजल वतन के लिए आगे आना पड़ेगा... सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। वीर रस कवि दिनेश चंद्र शर्मा ने तू नहीं पैगाम तेरा हर किसी के दिल में है... सुनाकर माहौल भावविभोर कर दिया। आयोजक हरिशंकर पांडे ने अपनी भोजपुरी कविता जगत इ हऊवे रैन बसेरा... से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समकालीन कवि डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने अपनी कविता इस विसंगत दौर में से समाज की सच्चाइयों पर विचार करने को प्रेरित किया। प्रसिद्ध नवगीतकार डॉ. अक्षय पांडे न...