बाराबंकी, मई 26 -- बाराबंकी। पति की लंबी आयु के लिए सोमवार को जिले भर में महिलाओं ने वट सावित्री व्रत की पूजा धूमधाम से की। महिलाओं ने व्रत रखकर अपने सुहाग की रक्षा के लिए वटवृक्ष को पूजा और कथा सुनी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं बरगद के पेड़ के पास पूजा करने समूह में पहुंची। बरगद के वृक्ष को पंखा झला और पीला धागा बांधकर सात जन्मों का साथ, जीवन में सदैव खुशहाली और सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगा। वट सावित्री व्रत को लेकर घरों में रविवार से ही तैयारी चल रही थी। महिलाओं ने सूर्योदय के पहले उठकर स्नान किया और नये वस्त्र धारण करने के साथ श्रृंगार किया। फिर अपने सास ससुर और घर के बड़ों का आशीर्वाद लेने के बाद वह वट वृक्ष के पास पहुंची। इस बार वट सावित्री व्रत का समय सोमवार को 12:11 बजे से शुरू होकर मंगलवार को सुबह 8:31 बजे तक का है।...