सहरसा, मई 26 -- महिषी एक संवाददाता । सोमवार को प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में होने वाले सुहागिनों के अमर सुहाग का महापर्व वटसावित्री पूजन श्रद्धा व हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है, जो अब अंतिम चरण में है। इस पर्व में महिलाएं बरगद वृक्ष का पूजन कर अपने पति के दीर्घायु होने की मंगल कामना करती है। सत्यवान और सावित्री से जुड़े इस पर्व को लेकर महिलाएं बाजारों में बांस के पंखे, फल, सहित नव वस्त्र खरीददारी करती नजर आयी। वटसावित्री को लेकर नवब्याहताओं में खासा उत्साह रहता है। नव वस्त्रों सहित आभूषणों को पहनकर बांस के बने पंखा, फुलडाली, फल, फूल सहित अन्य पूजन सामग्रियों से पूजा करते नवब्याहताऐं त्योहार से सम्बन्धित लोकगीतों के साथ वटसावित्री की कथा का श्रवण करती है। इस पर्व को लेकर नवब्याहताओं में खासा उत्साह देखने को म...