बांका, जुलाई 18 -- कटोरिया (बांका) प्रखंड क्षेत्र के डोहरमा जंगल में बुधवार शाम हुई बारिश के दौरान वज्रपात से 4 दुधारू गायों की मौत हो गई। मृत गायें कटोरिया थाना क्षेत्र के भलभेहड़ी गांव के किसान सरजू यादव की बताई गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को मवेशी गांव के बगल जंगल में चर रहे थे। शाम को मूसलाधार बारिश के बीच हुई वज्रपात की वजह से जंगल में मौजूद 4 गायों की मौत हो गई। इस आकस्मिक घटना से किसान के घर में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित किसान ने स्थानीय प्रशासन से क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...