लातेहार, जून 25 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में मंगलवार को बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से दो पशुपालक के 15 बकरियों की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक की पहचान चितपुर गांव निवासी नरेश उरांव और ब्रह्मदेव लकड़ा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के दौरान अचानक वज्रपात हो गई। जिससे खेत में चर रहे सभी बकरियां चपेट में आ गई और मौके पर ही 15 बकरियों की मौत हो गई। जिससे पशुपालकों का एक लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हो गया। उधर भुक्तभोगी परिवार एवं ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारी से दोनों पशुपालक के हुए आर्थिक नुकसान का आंकलन मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...