जमशेदपुर, जून 1 -- एलबीएसएम कॉलेज के सभागार में शनिवार को आपदा से निपटने की क्षमता और स्थिरता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जिला प्रशासन) और एलबीएसएम कॉलेज के आईक्यूएसी के सहयोग से संपन्न हुआ। सेमिनार वज्रपात से होने वाली आपदा से बचाव पर केंद्रित था। यह क्लाइमेंट रेजिलिएंट आबसर्विंग सिस्टम प्रोमोशन काउंसिल (भारत मौसम विज्ञान विभाग) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान वज्रपात सुरक्षित भारत अभियान की कड़ी के बतौर आयोजित किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान ने कहा कि वज्रपात से होने वाले नुकसान को रोका नहीं जा सकता, पर उसके प्रभाव को जरूर कम किया जा सकता है। झारखंड में वज्रपात बड़ा डिजास्टर है। लोगों के साथ जानवरों की भी वज्रपात के कारण मृत्यु हो जाती है। लेकि...