चक्रधरपुर, मई 6 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत के लेमरे गांव में विगत दिनों वज्रपात से सात ग्रामीणों के 12 मवेशी (भेड़) की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को बीडीओ शक्ति कुंज पांडेय,सीओ प्रदीप कुमार ने लेमरे गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाक़ात कर घटना की जानकारी लिया,साथ ही घटनास्थल का निरिक्षण कर कारणों का पता लगाया। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए मुआवजा देने को लेकर सरकारी प्रक्रियाओ को बताया। बीडीओ ने कहा की सरकार की प्रावधान के अनुसार जो भी मुआवजा होगा ग्रामीणों को दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बिजली,पानी,सड़क समेत समस्याओं के बारे भी ग्रामीणों से चर्चा किया। मौके पर कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,उप प्रमुख दीपक एक्का,एई मनय मुदइया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...