औरंगाबाद, जुलाई 16 -- औरंगाबाद। नवीनगर एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी 65 वर्षीय राम पुकार सिंह उर्फ पुकार सिंह की मौत मंगलवार को वज्रपात से घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों ने बताया कि राम पुकार सिंह खेत में लगे बोरिंग से घर वापस आ रहे थे कि बीच रास्ते में ही बारिश के साथ तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस को दी गई। खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...