सोनभद्र, सितम्बर 15 -- सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सोनभद्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सिंगरौली कोतवाली क्षेत्र के बिहरा गांव में सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवती सहित दो की मौत हो गई। वहीं एक युवक झुलस गया। वे खेत में पशु चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। सिंगरौली कोतवाली क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी 21 वर्षीय सुमन पटेल पुत्री गौरीशंकर पटेल और 22 वर्षीय मोहन शाह पुत्र बाबूनंदन शाह निवासी चितरबई सोमवार की दोपहर खेत में पशु चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिससे सुमन पटेल और मोहन शाह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही एक अन्य युवक 32 वर्षीय गुड्डू पुत्र भोगल निवासी बिहरा गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना ...