चतरा, जुलाई 6 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। कुन्दा थाना क्षेत्र के मरगड़ा पंचायत अंतर्गत एकता गांव में शनिवार को बारिश के बाद अचानक हुए वज्रपात से 17 वर्षीय मनीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलावस्था में परिजनों ने 108 एम्बुलेंस से कुन्दा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक नही रहने के कारण एएनएम रेखा के द्वारा ईलाज किया गया। परिजनों ने बताया कि बारिश समाप्त होने के बाद घर से बाहर सड़क पर टहल रही थी तभी अचानक वज्रपात हुई जिसकी चपेट में मनीता आ गई और बेहोस होकर वहीं गिर पड़ी, यह देख आस-पास के लोगों ने उसे अस्प्ताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...