हजारीबाग, मई 3 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बेड़ोकला में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर बेड़ोकला निवासी देवनंदन राणा (22) पिता चेतलाल राणा अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी बीच अचानक बारिश और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हुई। इस घटना में देवनंदन राणा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पप्पू राणा (26) पिता निरपत राणा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया। जहां बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया। वहीं युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...