सोनभद्र, सितम्बर 14 -- बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के चपकी गांव में रविवार के शाम पांच बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 45 वर्षीय ललिता पत्नी कामेश झुलस गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वह अपने नये मकान से पुराने घर पर जा रही थी। इसी बीच तेज चमक के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...