रांची, सितम्बर 10 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के डोडमा महुआटोली गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से 29 वर्षीय मोनिका कंडीर की मौत हो गयी। वहीं सिसिलिया भेंगरा घायल हो गयीं। बताया जाता है कि मोनिका कंडीर व सिसिलिया भेंगरा दोनों बुधवार को गांव से कुछ दूरी पर खेत में काम करने गयी थीं। दोपहर लगभग डेढ़ बजे खेत से काम कर लौटने के दौरान रास्ते में हल्की बूंदाबांदी होने लगी और अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिससे दोनों चपेट में आ गयीं। ग्रामीणों ने तुंरत एंबुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल खूंटी भिजवाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मोनिका कंडीर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सिसिलिया भेंगरा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मोनिका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति आशिष भेंगरा खेती किसानी का काम करते हैं। इधर घटना की जानकारी...