गढ़वा, सितम्बर 14 -- मझिआंव। थानांतर्गत तलशबरिया गांव निवासी शेख बदरुद्दीन के गाय की मौत शुक्रवार शाम लगभग आठ बजे तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात चपेट में आने से हो गई। पीड़ित ने बताया कि हम सभी पास में ही बरामदा में थे। उसी दौरान तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। पशुपालन पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, अरविंद श्रीवास्तव के द्वारा घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम की। मुआवजा का आश्वासन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...