भभुआ, मई 21 -- अधौरा। चमक-गरज व तेज हवा के साथ बुधवार की शाम हुई बारिश के दौरान वज्रपात गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक 55 वर्षीय बोधा सिंह खरवार अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वान कला गांव का निवासी था। वह बागीचे की रखवाली के दौरान आम के पेड़ के नीचे बैठा था। इसी दौरान ठनका गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजन पिकअप से उसके शव को लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर उसकी लाश को भभुआ भिजवा दिया। फोटो- 21 मई भभुआ- 15 कैप्शन- वज्रपात से बड़वान कला के अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद बुधवार को अधौरा थाना के पास पिकअप में रोते-बिलखते परिजन। गोली हत्याकांड के आरोपित को भेजा जेल भभुआ। पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या मामले के आरोपित मनीष यादव को सदर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मुके...